हरियाणा के सिरसा जिले के गांव गिंदड़ा मामले में पांच दिन बीत चुके हैं, परिवार के लोग दबाव में है, पुलिस उनको डरा रही है, किसी को कुछ नहीं बोलना, गलत बयान मत देना, परिवार के लोग कहते हैं अब उनको पुलिस से कोई उम्मीद नहीं है, गांव के लोग मदद कर रहे हैं, 30 जुलाई को सिविल हॉस्पिटल में एसडीएम-डीएसपी ने जो आश्वासन दिया था उनमे एक भी काम नहीं हुआ है, ना आरोपी पकड़े गए हैं, ना ही रानियां के एसएचओ को सस्पेंड किया गया है और ना ही प्रशासन ने उनकी कोई मदद की है, उनकी बेटी चली गयी है, अगर उस दिन पुलिस ने लापरवाही न की होती तो वो खुद भी बता देती, मृतका के पिता का कहना है पुलिस बार बार उनके पास आकर पूछताछ कर रही है, माता ने बताया है अब वे क्या करें, किससे उम्मीद करें, उनका घर बेटिओं से भरा है, दलित नेता करनैल सिंह ओढ़ां ने परिवार से मिलकर बड़ा ऐलान कर दिया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह