गिंदड़ा केस: पुलिस ने पकड़े चाचा-भतीजा, रेकी कर पहुंचाई नशीली गोलियां, मां से भी होगी पूछताछ?

Parmod Kumar

0
419
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव गिंदड़ा केस में पुलिस ने दो लोगों को और इस मामले में शामिल किया है, दोनों ढुढियांवाली के रहने वाले चाचा-भतीजा है, दोनों पर आरोप है की एक ने नशीली गोलियां दी थी तो दूसरे ने रेकी की थी, इस केस में पुलिस पहले गांव के विनोद और सुरेंदर को गिरफ्तार कर चुकी है, क्या इस केस में पुलिस मा से भी करेगी पूछताछ? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह