लड़कियों की कबड्डी: गोबिंद कांडा चाव से देख रहे थे मैच, मुकाबले में ऐलनाबाद को पछाड़ा!

Parmod Kumar

0
570
हरियाणा के सिरसा में स्थित राजकीय नेशनल कॉलेज में आज एथलीट मीट के दूसरे दिन बीजेपी नेता गोबिंद कांडा चीफ गेस्ट थे, कांडा के सामने लड़कियों की कबड्डी का मैच कराया गया, ये मैच ऐलनाबाद और हिसार की टीम के बीच था, पुरे मैच को गोबिंद कांडा ने चाव से देखा, पहले राउंड और दूसरे राउंड के बाद ऐलनाबाद की टीम 14 अंकों से हार गयी, हिसार की टीम के 39 अंक थे जबकि ऐलनाबाद की टीम 25 अंक तक सिमट गयी, इस मैच में कांडा ने विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता टीम को 7100 रूपये का नकद पुरस्कार दिया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह