मुझे बीमा क्लेम दो या भावदीन में जमीन’ राज्यमंत्री के निर्देश: मुझे नहीं पता किसान की भारपाई करो|

parmod kumar

0
33

सिरसा में आज ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी, इस मीटिंग में अध्यक्ष राज्यमंत्री बिशंबर बाल्मीकि ने लोगों की शिकायतें सुनी, कुल 12 मामले रखे गए थे, जिसमें ज्यादातर निपटा दिए गए, गांव मोचीवाली के रहने वाले किसान रघुवीर सिंह पिछले साल से फसली बीमा क्लेम के लिए चक्कर काट रहे है, दरअसल, किसान की जमीन मोचीवाली में है लेकिन बैंक अधिकारीयों ने इसकी जमीन का प्रीमियम भावदीन में कर दिया, ऐसे में अब उसका बीमा क्लेम अटक गया है, मामला ग्रिवेसिस कमेटी में आया था, किसान ने कहा कि या तो मुझे क्लेम दिलाओ या फिर भवदीम में जमीन, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|