जीजेयू को भारत में मिला 26वां स्थान और हरियाणा में बना 1 नंबर

Parmod Kumar

0
35

कुलपति प्रो. बिश्नोई ने बताया कि यह रैंकिंग 15 व्यापक मापदंडों पर आधारित रही, जिनमें अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान आउटपुट, वैश्विक प्रतिष्ठा, छात्र सफलता, संकाय-से-छात्र अनुपात, अंतरराष्ट्रीय विविधता, अनुसंधान निधि, सुविधाएं और बुनियादी ढांचा, वैश्विक साझेदारी, नवाचार एवं उद्यमिता, सामुदायिक जुड़ाव, वित्तीय स्थिरता, पारदर्शिता एवं जवाबदेही, पूर्व विद्यार्थियों की सफलता, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व शामिल थे। कुलपति प्रो. बिश्नोई ने रैंकिंग के लिए पूरे विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। इस रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने टॉप किया है।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में प्रबंधन एवं फार्मेसी श्रेणी में क्रमशः शीर्ष 100 और 51 में स्थान दिया गया है। इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल व उपनिदेशक प्रो. कश्मीरी लाल ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस शानदार सफलता के लिए सभी संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व सभी हितधारकों को बधाई दी है।