होम Haryana News दुबई, सिंगापुर की तर्ज पर गुरुग्राम में ​​​​​बनेगी ग्लोबल सिटी, काम शुरू

दुबई, सिंगापुर की तर्ज पर गुरुग्राम में ​​​​​बनेगी ग्लोबल सिटी, काम शुरू

lalita soni

0
88

साइबर सिटी गुरुग्राम में दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर ग्लोबल सिटी विकसित करने की भाजपा-जजपा सरकार की योजना जल्द ही मूर्त रूप लेने वाली है। 1008 एकड़ में बनने वाली ग्लोबल सिटी में 65 प्रतिशत जमीन पर व्यवसायिक गतिविधियां होंगी और 35 प्रतिशत जमीन पर रिहायशी सेक्टर विकसित किए जाएंगे। ग्लोबल सिटी में ही शिक्षण संस्थान खोलने की योजना है। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है, जोकि 20 नवंबर तक चलेगी। प्रदेश सरकार की योजना पांच दिसंबर को मिक्स यूजआफ लैंड की ई-नीलामी करने की है।

ग्लोबल सिटी का निर्माण गुरुग्राम के सेक्टर-36, 36बी, 37 और 37बी में स्थित भूमि पर किया जाने वाला है। यह द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ लगभग 12 मिलियन वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र के साथ एक मिश्रित भूमि उपयोग की परियोजना है। टेंडर में तीन कंपनियों एलएंडटी लिमिटेड, पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड और दिनेश चंद्र अग्रवाल-नील शिखा जेवी ने हिस्सा लिया है, जिसमें से दो कंपनियों को काम प्रदान किया जा चुका है। इन दोनों कंपनियों से 45 करोड़ की बैंक गारंटी और दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद कंपनियां जनवरी 2024 से ग्लोबल सिटी में विकास कार्य शुरू करेंगी। एचएसआईआईडीसी इस पूरी परियोजना की नोडल एजेंसी है, जो एक हजार एकड़ में से 587.25 एकड़ जमीन पर पहले चरण में ग्लोबल सिटी विकसित कराएगी। इस कार्य के लिए दोनों कंपनियों को 940 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल मिलकर ग्लोबल सिटी की परियोजना को पूरा कराने में जुटे हुए हैं। ग्लोबल सिटी को इस तरह विकसित किया जाना है, ताकि लोगों को दुबई और सिंगापुर में होने का अहसास हो सके।