गोवा स्टाइल वाली मोटरसाइकल! Royal Enfield Goan Classic 350 को देख मन बन जाएगा

parmodkumar

0
107

 देश-दुनिया में 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अब ऐसे अवतार में आई है, जो लोगों के होश उड़ा सकती है। जी हां, अपनी एनुअल बाइक फेस्टिवल मोटोवर्स 2024 से ठीक पहले रॉयल एनफील्ड ने नई गोवन क्लासिक 350 बॉबर अनवील की है और इस हफ्ते 22-24 नवंबर के बीच मोटोवर्स में इसकी कीमत का खुलासा हो सकता है।

Royal Enfield Goan Classic 350 में बहुत कुछ खास मिलेगा-

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 के पहले से ही इतने सारे मॉडल हैं तो फिर नए की क्या जरूरत, ऐसे में बता दें कि इस बाइक के बॉबर वेरिएंट को गोवन क्लासिक 350 के रूप में लॉन्च किया गया है। इसमें बेहतर सीटिंग पोजिशन और लुक-फीचर्स के साथ ही बहुत कुछ खास मिलेगा और आज हम इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

 लुक-डिजाइन और सीट हाइट-

रॉयल एनफील्ड की नई गोवन क्लासिक 350 के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह बॉबर स्टइल की बाइक है, जिसमें कंपनी का ब्रैंड न्यू लोगो दिया गया है। इसे पॉपुलर जे-प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा गया है और इसमें लोअर्ड सीट, हायर हैंड पोजिशन के लिए मिनी आपे हैंडलबार और विंटेड इंस्पायर्ड फेंडर के साथ ही रेट्रो स्टाइल वाले राउंडेड हेडलैंप्स, टियर ड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, फॉरवर्ड सेट फूटपेग्स, वाइट वॉल टायर्स, ब्लैक्ड आउट एग्जॉस्ट, स्पोक व्हील और सिंगल सीट लेआउट में 750 एमएम हाइट वाली सीट है।

फीचर्स-

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 की खूबियों की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप और टेललैंप्स, स्विंग आर्म माउंटेड फेंडर, स्टाइलिश टेल लैंप, एलईडी ब्लिंकर्स, डिजिटल और एनालोग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर समेत काफी सारी खूबियां हैं। यहां एक बात बताना जरूरी है कि बॉबर स्टाइल की बाइक बेहतरीन कंफर्ट के लिए जानी जाती है और रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई गोवन क्सासिक 350 में प्रीमियम लुक-डिजाइन और फीचर्स देकर लाइफस्टाइल फोकस्ड बॉबर बाइक लवर्स के लिए बेहतरीन विकल्प पेश किया है।

कितनी संभावित कीमत और किनसे मुकाबला-

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 को भारतीय बाजार में 2 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड की इस बॉबर मोटरसाइकल का मुकाबला Jawa 42 Bobber और Jawa Perak जैसी मोटरसाइकल से है।