सिरसा में अनाज मंडी की टूटी सड़क पर सियासत तेज, गोबिंद कांडा के नारियल फोड़ने के बाद कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा भड़के, बोले: गोबिंद कांडा कौन होते हैं? सड़क का नारियल फोड़ने वाले, वो सड़क का वर्कऑर्डर दिखाए, बारिश के दिनों में सड़क कैसे बनेगी, ये सिर्फ ड्रामा है, जब कांग्रेस ने इस सड़क की आवाज उठायी तो आनन् फानन में नारियल फोड़ दिया, मैं एक महीने बाद कबीर चौक पर भूख हड़ताल शुरू करूंगा, राजकुमार शर्मा ने दी सीधी चेतावनी, देखिये ये वीडियो
Gobind Kanda कौन होते हैं नारियल फोड़ने वाले| वो वर्क आर्डर दिखाए| मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा| Sirsa|
lalita soni