हरियाणा लोकहित पार्टी के उपाध्यक्ष और सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. सिरसा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विधिवत रूप से भाजपा (BJP) में शामिल होने की घोषणा की. ऐलनाबाद उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी का ऐलान होने से पहले गोबिंद कांडा का भाजपा ज्वाइन करना नए समीकरण बना सकता है. संभवत भाजपा उनको ऐलनाबाद सीट से चुनाव लड़वा सकती है.
गोबिंद कांडा सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के छोटे भाई हैं. गोपाल कांडा कहीं ना कहीं बीजेपी के ही समर्थन में हैं. वहीं, उनके भाई पर दाव लगाकर बीजेपी अभय चौटाला का खेल बिगाड़ना चाहती है, क्योंकि कांडा परिवार और चौटाला परिवार के बीच राजनीतिक लड़ाई काफी पुरानी है.
गोबिंद कांडा सिरसा में पूरी तरह सक्रिय हैं. बाबा तारा कुटिया के सेवक के तौर पर वे धार्मिक आयोजनों में भाग लेते रहते हैं. इसके अलावा बड़े भाई गोपाल कांडा की गैर मौजूदगी में राजनीति में भी पूरी सक्रियता दिखाते हैं. गोबिंद कांडा रानियां विधानसभा सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं. हलोपा सीट से वे वर्ष 2019 तथा वर्ष 2014 में चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों बार ही वे दूसरे स्थान पर रहे हैं.
वर्ष 2019 में रानियां सीट से आजाद चौ. रणजीत सिंह विजयी रहे थे, उन्हें 53825 वोट मिले थे. जबकि गोबिंद कांडा को 33394 वोट मिले थे और वे 19431 के अंतर से हार गए थे. वर्ष 2014 में गोबिंद कांडा इनेलो प्रत्याशी रामचंद कंबोज से हारे थे. उस चुनाव में कंबोज को 43971 वोट मिले थे, तो कांडा को 39656 वोट मिले थे और वे 4315 वोटों से हारे थे.
ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस सीट पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा. इसी कड़ी में रविवार को चंडीगढ़ में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहे. इस बैठक में ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने 17 नामों की सूची बनाई. जिसमें एक नया नाम गोबिंद कांडा का भी उभरकर सामने आया है.