हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता वाली कमेटी की मीटिंग के बाद सोनीपत के गोहाना और हिसार के हांसी को जिला बनाने की योजना पर लोग ख़ुशी जता रहे हैं, वहीं महेंद्रगढ़ जिले का दर्जा छीने जाने की योजना पर यहां के लोगों ने कड़ा ऐतराज़ जता दिया है, जी हां हम आपको बता दें कि इस मीटिंग में कुल 8 एजेंडे रखे गए थे जिनको लेकर चर्चा की गयी है, इन अजेंडों में गोहाना और हांसी को जिला बनाये जाने के प्रस्ताव पर विचार किया गया है, इसके साथ महेन्दरगढ़ जिले का दर्जा हटाकर यहां से नारनौल को नया जिला बनाने को लेकर कड़ा ऐतराज़ यहां के राजनेताओं ने भी जताया है, पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह ने एक वीडियो वायरल करके इस पर ऐतराज़ जताया है, उन्होंने कहा है कि ये सरकार महेन्दरगढ़ का अपमान कर रही है, अगर नारनौल को जिला बनाया चाहती है तो बनायें लेकिन महेंदगढ़ का दर्जा न छिना जाये, क्योंकि महेन्दरगढ़ पंजाब के वक्त भी जिला रहा है, इसी से रेवाड़ी और चरखी दादरी बने हैं इसलिए इस पर सरकार सोचे, वहीं, इन अजेंडों में भिवानी के बवानीखेड़ा को उपमंडल और सिरसा के रोड़ी को उप तहसील बनाने का प्रस्ताव है, इसके साथ कुछ गावों को अलग तहसील और उपमंडल में जोड़ने का प्रस्ताव भी है, इस कमेटी का कार्यकाल 9 जुलाई तक है, इस कमेटी की पहली मीटिंग हो चुकी है जिसमें शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल भी सदस्य हैं, अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मानसून सत्र तक इन प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती हैं, जिसकी घोषणा सीएम मनोहर लाल सत्र में कर सकते हैं, ऐसे में अप्रैल 2021 तक हरियाणा में 24 जिले हो सकते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार एक साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
गोहाना और हांसी को जिला बनाने की योजना पर ख़ुशी, महेंद्रगढ़ जिले का दर्जा छीनने पर ऐतराज!
Parmod Kumar