Gokul Setia को Cort से बड़ी राहत, इस Case में भी मिली Jamanat, मंडी में बंट रहे थे पैसे?

Parmod Kumar

0
170

सिरसा कोर्ट ने युवा नेता गोकुल सेतिया को बड़ी राहत दी है, विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले 20 अक्टूबर को गोकुल सेतिया और उनके साथियों के खिलाफ सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था, ये केस उस समय बीजेपी आईटी सेल के प्रधान जगतभूषण ककड़ की शिकायत पर दर्ज किया गया था, उस मामले में कोर्ट ने उनको जमानत दे दी है, इसके साथ कहा है कि वो 20 फरवरी तक उस केस में जांच में शामिल हो, इससे पहले नगर परिषद् मामले में भी गोकुल सेतिया को जमानत मिल चुकी है, देखिये ये वीडियो