हरियाणा के सिरसा में युवा नेता गोकुल सेतिया ने रातों रात 30 कमरों का बड़ा हॉस्पिटल तैयार करवा दिया, इस हॉस्पिटल में 7 बड़े हाल और 23 कमरें हैं, जहां पर प्रशासन 50 से ज्यादा बेड की व्यवस्था कर सकता है, गोकुल सेतिया ने कहा है क़ि हरियाणा सरकार को वे इस हॉस्पिटल को बिना कोई खर्चे के सौंपना चाहते हैं, सरकार इस हॉस्पिटल को चाहे कितने साल ही चला सकती है, उनका ये मानना है क़ि इस हॉस्पिटल में मरीजों का फ्री में इलाज होना चाहिए, ये सिविल हॉस्पिटल के नजदीक है, इसलिए यहां मरीजों का इलाज किया जा सकता है, पुरे हॉस्पिटल को मात्र 10 दिन में तैयार किया गया है, हालांकि बिल्डिंग पहले बनी हुई थी लेकिन उसमे पूरा इंफ्रास्टक्चर अब तैयार किया है, अगर प्रशासन इस हॉस्पिटल को अपने अंडर लेकर यहां मरीजों के लिए कोविड सेंटर बनाता है तो जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह