गोकुल सेतिया पहुंचे नारायणखेड़ा| अब सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने का समय आया| Sirsa| GokulSetia| Beema|

lalita soni

0
193

सिरसा जिले के गांव नारायणखेड़ा में किसानों को जलघर की टंकी पर चढ़े 70 घंटे बीतने को है, सिरसा में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले युवा नेता गोकुल सेतिया ने तीसरे दिन भी आकर किसानों को खुला समर्थन दिया, बोले: अब सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने का समय आया है, एमपी मैडम का नंबर नहीं मिला, आदित्य चौटाला से बात हुई है, उन्होंने सीएम से बात करने का आश्वासन दिया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|