हजार रुपए तक महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के आज का रेट

Parmod Kumar

0
837

इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के बीच डोमेस्टिक मार्केट में भी सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है. सुबह के 10.40 बजे MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना 287 रुपए की तेजी के साथ 47864 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. उसी तरह अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 256 रुपए की तेजी के साथ 47970 रुपए के स्तर पर और दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 353 रुपए की तेजी के साथ 48283 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

इंटरनेशनल मार्केट में इस समय सोना 15.40 डॉलर की तेजी (+0.86%) के साथ 1,815.10 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में आज चांदी की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है. इस समय चांदी 0.431 डॉलर की तेजी (+1.73%) के साथ 25.308 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी. दिल्ली सर्राफा बाजार (Gold Silver latest price) में बुधवार को सोना 61 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,607 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी भी 1,094 रुपए की गिरावट के साथ 64,779 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

चांदी डिलिवरी में भी तेजी

MCX पर इस समय चांदी डिलिवरी (Silver price today) में भी भयंकर तेजी देखी जा रही है. इस समय सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 891 रुपए की तेजी के साथ 67281 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. उसी तरह दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 960 रुपए की तेजी के साथ 68114 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

डॉलर में आज गिरावट जिससे सोना मजबूत

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए में आज तेजी देखी जा रही है. रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 74.25 के स्तर पर था. डॉलर इंडेक्स में इस समय कमजोरी दिख रही है. यह -0.20% की गिरावट के साथ 92.132 के स्तर पर था. यह इंडेक्स बतलाता है कि दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर कितना मजबूत है. 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी -1.88% की गिरावट के साथ 1.239 फीसदी के स्तर पर था. कच्चे तेल में आज तेजी देखी जा रही है और यह +0.51% की मजबूती के साथ 74.25 के स्तर पर था.

हॉलमार्किंग अनिवार्य होने के बाद से जौहरी परेशान

इधर सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग प्रक्रिया 16 जून से चरणबद्ध तरीके से शुरू हुई है. उसके बाद से ही जौहरियों, सर्राफा कारोबारियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) ने बुधवार को कहा कि सर्राफा कारोबारियों को क्षतिग्रस्त सोने के सामान के अलावा परख केंद्रों से हॉलमार्क वाले आभूषण पाने में विलंब तथा सामानों पर आईडी प्रणाली लागू करने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.सरकार ने सोने की हॉलमार्किंग के पहले चरण के लिए 28 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 256 जिलों का चयन किया है. सोने की हॉलमार्किंग बहुमूल्य धातु की शुद्धता का प्रमाण होता है. अभी तक यह स्वैच्छिक था.