सोना-चांदी हुआ महंगा,गोल्ड और सिल्वर का नया रेट जानें आपके शहर में आज क्या है !

parmodkumar

0
220

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 73739 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) सुबह महंगा होकर 74605 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं !

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 18 नवंबर 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, शुद्ध सोने का भाव 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 88 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74605 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 88947 रुपये प्रति किलो है !

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 73739 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) सुबह महंगा होकर 74605 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं !

आज क्या है 22-24 कैरेट गोल्ड के रेट?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 74306 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं , 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 68338 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 55954 रुपये प्रति 10 ग्राम है.वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 43644 रुपये प्रति 10 ग्राम है !

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     73739 74605 866 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      73444 74306 862 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      67545 68338 793 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750    55304 55954 650 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      43137 43644 507 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      87103 88947 1844 रुपये महंगी

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं !