बुधवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई

Parmod Kumar

0
263

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 0.20 फीसदी बढ़ा. सोने की तरह चांदी में तेजी रही. सितंबर वायदा चांदी की कीमत 0.37 फीसदी बढ़ी.

बता दें कि 4 महीने के निचले स्तर 45,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर गिरने के बाद सोने का भाव में सुधार आया है, लेकिन कीमती धातु अभी भी पिछले साल के 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई से 9,000 रुपए प्रति 10 ग्राम नीचे है. पिछले सत्र में सोना सपाट बंद हुआ था जबकि चांदी में 0.5 फीसदी की गिरावट आई थी.

सोना-चांदी का नया भाव 

बुधवार को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 94 रुपए बढ़कर 47,374 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, सितंबर वायदा चांदी की कीमत 236 रुपए की उछाल के साथ 63,462 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. बता दें कि मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में रिकवरी का असर डोमेस्टिक मार्केट पर भी दिखाई दिया था. इसके कारण मंगलवार को सोना 446 रुपए और चांदी में 888 रुपए की तेजी दर्ज की गई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का क्लोजिंग भाव 46,460 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 62,452 रुपए प्रति किलोग्राम रहा था.

कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी से आर्थिक गिरावट पर बढ़ती चिंताओं से ग्लोबल मार्केट में आज सोने के दाम चढ़ा है, लेकिन डॉलर के मजबूत होने के चलते इसका फायदा कम मिला है. पिछले सत्र में यूरो के मुकाबले नौ महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद, डॉलर अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले हाई पर रहा.

सोने में आ सकती है गिरावट

गोल्ड के निवेशकों को UBS Group ने आगाह किया है. उसका कहना है कि कोरोना के बाद आर्थिक सुधार रफ्तार पकड़ रही है. अमेरिकी जॉब मार्केट का डेटा उम्मीद से बेहतर आया है. ऐसे में फेडरल रिजर्व समय से पहले इंट्रेस्ट में बढ़ोतरी का फैसला कर सकता है. यूबीएस ग्रुप के कमोडिटी मार्केट जानकारों का कहना है कि अगर आप टैक्टिकल पोजिशन में हैं तो इस निवेश से निकल जाएं. रणनीतिक तौर पर निवेश किया है तो इसमें हेजिंग करें. यूबीएस ग्रुप का अनुमान है कि इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1600 डॉलर और चांदी 22 डॉलर के स्तर तक गिर सकती है. इसके उलट गोल्डमैन सैक्श का कहना है कि सोना फिर से 2000 डॉलर के स्तर तक पहुंचेगा.