सोने की बालियां व 20 हजार रुपए की नगदी चोरी की गुत्थी सुलझी,दो आरोपी काबू ,सोने की बालियां बरामद

0
229

सोने की बालियां व 20 हजार रुपए की नगदी चोरी की गुत्थी सुलझी,दो आरोपी काबू ,सोने की बालियां बरामद ।

सिरसा..पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गांव कोटली में स्थित एक घर से सोने की बालियां व 20 हजार रुपए की नगदी चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए दो युवकों को काबू कर लिया ।

 

 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान राजेंद्र उर्फ संदीप पुत्र भगवान दास व शमशेर उर्फ शेरा पुत्र दलबीर सिंह निवासियान गांव कोटली जिला सिरसा के रुप में हुई है ।

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि कोटली निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 1 मई 2025 को घर पर ताला लगाकर किसी काम के सिलसिले में शहर चई गई थी ।

 

 

 

 

दोपहर में वापस घर पर आकर देखा तो मकान के ताले टूटे हुए मिले और घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था । घर में रखे बक्से को चैक करने पर पता चला की उसमें से दो सोने की बालियां व 20 हजार रुपए की नगदी कोई अज्ञात युवक चोरी करके ले गया थे ।

 

 

 

सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ डिंग थाना में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच सीआईए सिरसा को सौंपी गई थी ।

 

 

उन्होंने बताया की सीआईए की एक पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गांव कोटली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया ।

 

 

 

 

पूछताछ के दौरान दोनों युवकों की निशानदेही पर सोने की बालियां बरामद कर ली गई है । उन्होंने बताय कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए ही अक्सर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । गिरफ्तार किए गए अपराधियों को अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा जाएगा ।