सोने के दाम में रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट, बाजार में आगे क्‍या है संभावना

Parmod Kumar

0
483

सोने के दाम में लगातार गिरावट हो रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2021 के वायदा का गोल्ड भाव बीते सप्ताह 44,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि 4 जून 2021 वायदा के सोने का भाव एमसीएक्स पर 45,107 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का वायदा भाव 1719.80 डॉलर प्रति और हाजिर भाव 1727.11 डॉलर प्रति औंस बंद हुआ। गोल्ड के भाव अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से काफी गिर चुका है। सोने के घरेलू भाव का पिछला उच्च स्तर 7 अगस्त 2020 को भी था। तब सोने का वायदा भाव 57,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। गोल्ड के भाव में यह गिरावट सात महीने के अंतराल में देखने को मिल गई। वहीं जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटीज प्रमुख हरीव वी ने कहा कि एमसीएक्स गोल्ड अपने रिकॉर्ड स्तर से 21 फीसद से अधिक टूट चुका है। उन्होंने कहा कि इस समय गोल्ड में लंबे समय के लिए निवेश या नई खरीदारी नहीं करना चाहिए। हरीव ने कहा, ‘सोने में गिरावट का दौर है, इसलिए निवेश से बचना चाहिए। अभी कीमतों में अधिक गिरावट का इंतजार करना चाहिए।’