सोने का भाव आज का 13 अक्टूबर 2025: सोना-चांदी में तेज उछाल, फिर बना रिकॉर्ड, जानें 24K, 23K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

parmodkumar

0
21

Gold and Silver Price Today in India (सोना का भाव आज का, Sone Ka Bhav Aaj Ka) 13 October 2025: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इनकी कीमतों पर देश और दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों का भी खासा असर पड़ता है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई समेत देश के प्रमुख शहरों में आज के 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं। साथ ही, चांदी की मौजूदा कीमतें भी जानें।

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 13 October 2025 : देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। हाल के दिनों में अधिकांश समय इन धातुओं ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। सोने-चांदी ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को दोपहर तक 24 कैरेट सोने की कीमत 2244 रुपये बढ़कर ₹1,23,769 प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं चांदी की कीमत 8625 रुपये बढ़कर ₹1,73,125 प्रति किलोग्राम पहुंच गई। आगे IBJA के मुताबिक जानिए 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं। दिनभर जैसे-जैसे कीमतों में बदलाव होंगे, हम आपको अपडेट कराते रहेंगे।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

शुद्धतासुबह के रेटदोपहर के रेटशाम के रेट
सोना 24 कैरेट121525 रुपये प्रति 10 ग्राम123769 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट121038 रुपये प्रति 10 ग्राम123273 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट111317 रुपये प्रति 10 ग्राम113372 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट91144 रुपये प्रति 10 ग्राम92827 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट71092 रुपये प्रति 10 ग्राम72405 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999164500 रुपये प्रति किलोग्राम173125 रुपये प्रति किलोग्राम

पिछले कारोबारी दिन क्या रहे सोना-चांदी के भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई जबकि चांदी ने नया रिकॉर्ड बना लिया। 99.9%(24 कैरेट) और 99.5% (23 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमतें 600 रुपये घटकर क्रमशः 1,26,000 रुपये और 1,25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। गुरुवार को ये दरें 1,26,600 रुपये और 1,26,000 रुपये थीं, जो रिकॉर्ड स्तर था। इसके विपरीत चांदी की कीमत 8,500 रुपये उछलकर 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। गुरुवार को यह 1,63,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पिछले तीन कारोबारी दिनों में चांदी कुल 17,500 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो चुकी है।

पिछले दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 16.61 डॉलर बढ़कर 3,992.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हाजिर चांदी भी 1.52% चढ़कर 50.01 डॉलर प्रति औंस रही। गुरुवार को चांदी ने पहली बार 51 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार किया था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 527 रुपये चढ़कर 1,21,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। गुरुवार को यह 1,20,493 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं कॉमेक्स पर सोने का वायदा 26.50 डॉलर की तेजी के साथ 3,999.10 डॉलर प्रति औंस रहा।

वायदा बाजार में चांदी के भाव

MCX पर दिसंबर अनुबंध 2,225 रुपये की बढ़त के साथ 1,48,549 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। गुरुवार को यह 1,53,388 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर था। कॉमेक्स पर चांदी वायदा 2.14% चढ़कर 48.16 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

एक्सपर्ट की राय

न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कीमती धातु विश्लेषक मानव मोदी के मुताबिक, चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है जबकि आपूर्ति सीमित है। साथ ही, फेडरल रिजर्व की नरम मौद्रिक नीति के संकेतों ने भी कीमती धातुओं को समर्थन दिया है। जब तक वैश्विक आर्थिक जोखिम कम नहीं होता, चांदी की कीमतें ऊपर ही रहने की संभावना है। कारोबारियों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर अस्थिरता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें घटाने की संभावनाओं के चलते निवेशकों का रुझान सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है।