Gold Silver Price: सोना और चांदी के भावों में भारी गिरावट, खरीदने का सही समय, जानें आज के रेट

parmodkumar

0
8

सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. दिवाली बाद सस्ते हुए सोना और चांदी फिर नई ऊंचाई पर पहुंचने लगे है, लेकिन आज भावों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई है. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 26 नवंबर को सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है.

जयपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव गिरे हैं. आज शुद्ध सोने के भावों में 1400 रुपए की गिरावट आई है, अब इसके भाव 78,900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 1400 रुपए की कमी आई है, अब इसके भाव 73,700 रुपए प्रति दस ग्राम हैं, इसके अलावा चांदी के भाव में भी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के भाव 1700 रुपए धड़ाम हुए है, अब इसके भाव 91,800 रुपए प्रति किलो हो गए हैं

अभी और घट सकते हैं सोने के दाम 
सोना चांदी के भाव में लगातार बढ़ोतरी के बाद उनके भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई है. ऐसा पिछले सप्ताह में भी हो चुका है. ज्वेलर्स पूरणमल  सोनी ने बताया कि 2009 में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी. उस दौरान तेजी लौटने से पहले सोने की कीमत में तब के रिकॉर्ड स्तर से 15% गिरावट आई थी. इसका मतलब है कि सोने की कीमत अभी और घट सकती है.

गिरेंगे सोना और चांदी के भाव 
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि इस साल 10 माह में सोना 24% और चांदी 28% महंगी हुई. वर्ष 2023 के आखिरी कारोबारी दिन 30 दिसंबर को जयपुर में सोना 64,900 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 75,800 रुपए प्रति किलोग्राम थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में कमी से सोना और चांदी और भी सस्ते हो सकते हैं.