डबवाली के आढ़ती से गोल्डी बराड़ ने मांगी फिरौती, दस पेटी दे दे, नहीं तेरे बेटे को मार देंगे!

Parmod Kumar

0
225

कनाडा से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने डबवाली के आढ़ती शामलाल सिंगला से फिरौती मांगी है, कहा है कि दस पेटी दे दे नहीं तेरे बेटे को जान से मार देंगे, आढ़ती ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि उनके पास कल दोपहर को व्हाट्सप्प के जरिये विदेशी नंबर से फोन आया था, जिसमे फोन करने वाले सख्श ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया और उससे दस पेटी मांगी, देखिये ये वीडियो