कुरुक्षेत्र से यमुनानगर सफर करने वाले बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब इस रूट पर चलेंगी 25 बसें

lalita soni

0
200

 

good news for bus passengers traveling from kurukshetra to yamunanagar

यमुनानगर के कपाल मोचन मेले में इस बार धर्मनगरी से हजारों श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। कपाल मोचन मेले के लिए कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की ओर से 25 बसों को रूटों पर उतारा गया है, जो कि आज से कपाल मोचन मेले के लिए शुरू होगी। यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की ओर से अहम कदम उठाया गया है।

रोडवेज महाप्रबंधक सुखदेव सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कपाल मोचन मेले के लिए 25 के करीब बसों को रूटों पर उतारा गया है जो कि 20 मिनट के अंतराल पर नए बस अड्डे से चलेगी। यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए 23 से 27 नवंबर तक कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

कपाल मोचन के लिए रूटों पर उतारी गई बसें हर 20 मिनट के अंतराल पर मेले के लिए कुरुक्षेत्र नए बस अड्डे से चलेंगी। इन बसों का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। रोडवेज डिपो की ओर से कपाल मोचन मेले के लिए कर्मचारियों की ड्यूटियों के आदेश जारी कर दिए गए है, जो कि 23 से 27 नवंबर तक कपाल मोचन मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए काम करेंगे।