हरियाणा से खाटूश्याम जी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि रोडवेज विभाग ने पलवल से खाटूश्याम के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत कर दी है। इस बस सेवा के संचालित होने से इस रूट पर पड़ने वाले गांवों को भी फायदा पहुंचेगा क्योंकि यहां के यात्री भी इस बस में सफर कर सकेंगे। रोडवेज डिपो, पलवल के महाप्रबंधक नवनीत सिंह ने बताया कि खाटूश्याम जाने वाली बस पलवल बस स्टैंड से सुबह 9 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे खाटूश्याम पहुंचेगी। रात्रि ठहराव कर यह बस अगले दिन सुबह 6 बजे खाटूश्याम से रवाना होकर दोपहर ढाई बजे पलवल पहुंचेगी।महाप्रबंधक ने बताया कि इस बस में प्रति व्यक्ति किराया 300 रूपए रहेगा. उन्होंने बताया कि खाटूश्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने का निश्चित तौर पर लोगों को फायदा पहुंचेगा।
खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को पलवल से खाटूश्याम जाने वाली रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सोहना, तावडू, भिवाड़ी, धारूहेड़ा, रेवाड़ी, नारनौल, निजामपुर, पलसाना, नीम का थाना, रींगस होते हुए खाटू श्याम मंदिर (राजस्थान) तक सफर तय करेगी।
For more good news follow our website thesadakenama.com ............