कई किसानों के लिए खुशखबरी तो कुछ की अटक सकती है 17वीं किस्त, जानें क्यों हो सकता है ऐसा

Parmod Kumar

0
40

दरअसल, अब तक 16 किस्त के पैसे सरकार जारी कर चुकी है। ऐसे में बारी 17वीं किस्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद 17वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

योजना के अंतर्गत जो किसान भू-सत्यापन करवा लेंगे, उन्हें तो किस्त का लाभ मिल सकता है। पर जो किसान किसी कारण भी ये काम नहीं करवा पाएंगे, वो किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

अगर आपने तय समय तक ई-केवाईसी करवा ली है या आप करवा लेते हैं, तो ऐसे में आपको किस्त का लाभ मिल सकता है। लेकिन जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे, उनकी किस्त अटक सकती है।

अगर आपके आवेदन फॉर्म में किसी तरह की कोई गलती है, आधार संख्या गलत हो गई है, बैंक खाते की जानकारी गलत दर्ज हो गई है आदि। तो ऐसे किसानों की किस्त अटक सकती है। पर जिन किसानों के आवेदन फॉर्म में कोई गलती नहीं है, उनको लाभ मिल सकता है।