हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, बिना रिजर्वेशन चार ट्रेनें और चलेंगी, जानें कौन-कौन सी

Parmod Kumar

0
446

उत्तर पश्चिम रेलवे का बीकानेर मंडल सात जोड़ी स्पेशल अनारक्षित प्रतिदिन रेलसेवाओं का संचालन कर रहा है। इससे पहले रेलवे एक मार्च से इसी सुविधा के तहत डेमू ट्रेनें शुरू कर चुका है। अब आगामी 6 मार्च को रेलवे सात जोड़ी ट्रेनें चला रहा है। इसमें हिसार को तीन ट्रेनें मिली हैं। दो ट्रेनें हिसार से चलेंगी और एक ट्रेन हिसार-सिरसा होकर जाएगी। सबसे ज्यादा फायदा गाड़ी संख्या 04729-04730 रेवाड़ी-फाजिल्का-रेवाड़ी चलने से हुआ है। इस ट्रेन के चलने से सिरसा से हिसार के बीच यात्रा करने वाले लोगों को बस के महंगे किराये से छुटकारा मिलेगा। अभी किसान एक्सप्रेक्स सिरसा से हिसार के रूट से होकर चलती थी मगर इसका समय सुबह जल्द होने के कारण डेली पैसेंजर इसका फायदा नहीं उठा पाते थे। इन ट्रेनों में 10 साधारण व 02 एसएलआरडी सहित कुल 12 कोच होंगे। 04835-04836 हिसार – रेवाड़ी- हिसार अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा 6 मार्च से आगामी आदेश तक हिसार से सुबह 6.20 बजे रवाना होकर रेवाड़ी सुबह 10बजे पहुंचेगी। 6 मार्च को ही वापसी में ही यह ट्रेन रेवाड़ी से शाम 6.15 बजे रवाना होकर हिसार रात 10.15 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा हांसी, भिवानी, चरखीदादरी, कोसली मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।04833-04834 जयपुर-हिसार- जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा 5 मार्च से आगामी आदेश तक जयपुर से शाम 6.40 बजे रवाना होकर हिसार देर रात 03.30 बजे पहुंचेगी। 7 मार्च से आगामी आदेश तक हिसार से देर रात 12.45 बजे रवाना होकर जयपुर सुबह 09.20 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी| इसी तरह 04729-04730 रेवाड़ी – फाजिल्का – रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा 7 मार्च से आगामी आदेश तक रेवाड़ी से सुबह 4.40 बजे रवाना होकर फाजिल्का शाम 4.00 बजे पहुंचेगी। 8 मार्च से आगामी आदेश तक फाजिल्का से सुबह 08.45 बजे रवाना होकर रेवाड़ी रात 8.40 बजे बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा भिवानी, हिसार, सिरसा, बठिंडा मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।