सिरसा के हुडा सेक्टर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ग्रुप की तरफ से आज देवउठनी एकादशी पर 51 बेटियों का कन्यादान किया गया है, ग्रुप की प्रधान सुमन वर्मा ने इस प्रोग्राम की अध्यक्षता की, इस प्रोग्राम में मुख्यतिथि के तोर पर बीजेपी नेता मनीष सिंगला पहुंचे, उनके साथ प्रतिष्ठित गणमान्य लोग मौजूद थे, इस मौके पर सभी बेटियों को स्त्रीधन भी दिया गया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अंजू सेन| thesadaknama.com
सिरसा में देवउठनी एकादशी पर अनूठा कन्यादान| Devutthni Ekadashi| Marrige| Sirsa|
parmodkumar