शुक्रवार को अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार ने बताया है कि महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जुलाई 2021 से प्रभावी होगी, राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस महीने अक्टूबर से बढ़ा हुआ वेतन मिलने लगेगा। ओडिशा में 11 फीसदी महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने इस साल जुलाई में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने को मंजूरी दी थी।