हरियाणा में कृषि यंत्र खरीदने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। कृषि विभाग की तरफ से 2021 व 22 सीआरएम स्कीम के तहत अनुदान पर पांच हजार 576 कृषि यंत्र दिए जाएंगे। इन यंत्रों के लिए विभाग ने आवेदन मांगें है। विभाग इन यंत्रों पर 202 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस स्कीम के तहत फसल अवशेष प्रबंधन के लिए इन सीटू क्राेप मनैजमेंट स्कीम के तहत व्यक्तिगत लाभार्थी 50 प्रतिशत तक अनुदान ले सकता है। वहीं कस्टम हायरिंग सेंटर पर 80 प्रतिशत तक अनुदान राशि दी जाएगी। सात सितंबर तक आनलाइन आवेदन किसान कर सकते हैं। किसानों को आवेदन करते समय 2.5 लाख से कम अनुदान राशि वाले कृषि यंत्र के लिए 2500 रुपये व 2.5 लाख से ज्यादा यंत्राें के लिए पांच हजार रुपये की बुकिंग राशि जमा करवानी होगी। कस्टम हायरिंग के लिए 15 लाख रुपये तक के कम से कम तीन यंत्र व ज्यादा से ज्यादा पांच यंत्र ले सकता है। जिस कस्टम हायरिंग सेंटर ने पहले स्कीम का फायदा लिया है वो सीआरम स्कीम का फायदा नहीं ले सकता है।