किसानों के लिए आयी अच्छी खबर, ग्वार में आएगी तेजी, बढ़े गम-ग्वार के भाव, सरसों भी चमकी!

Parmod Kumar

0
473
हरियाणा के सिरसा में पिछले एक सप्ताह से डाउन जा रहे ग्वार के रेटों में आज तेजी आयी है, आज ग्वार और गम के रेट बढ़े हैं, हालांकि तेजी अढ़ाई सो रूपये प्रति क्विण्टक रही है लेकिन व्यापारियों का मानना है की आने वाले दिनों में रेट बढ़ सकते हैं, नरमा-कपास के रेट भी तेज हुए हैं, वही सरसों में भी तेजी देखने को मिली है, सरसों आज 7450 रुपये प्रति क्विंटल रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह