दिवाली का त्योहार उन लोगों के लिए अच्छा अवसर बनकर आता है जो नई कार खरीदना चाहते हैं। फेस्टिवल सीजन के दौरान कार कंपनियां डिस्काउंट ऑफर्स लाती हैं जिससे गाड़ियां काफी सस्ती हो जाती हैं। कार कंपनियों के लिए यह सबसे ज्यादा बिक्री वाला समय होता है और कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स लाती हैं। रेनॉल्ट कंपनी ने भी अपनी गाड़ियां पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। कंपनी नई कार खरीदने पर ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। यह कम कीमत में कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका होता है।
आपको बता दें कि रेनॉल्ट भारत में तीन गाड़ियां क्विड, ट्राइबर और काइगर ऑफर करती है। इसमें क्विड हैचबैक कार है, काइगर सब-कॉम्पैक्ट SUV है और ट्राइबर में MPV यानी मल्टी परपज व्हीकल सेगमेंट में बेचा जाता है। कंपनी ने दिवाली से पहले अपनी कारों पर कई खास ऑफर पेश किए हैं, जिससे ग्राहक इन्हें खरीदने पर अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं किस गाड़ी पर कितनी छूट मिल रही है, ताकि अगर आप इस दिवाली रेनॉल्ट कंपनी की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अपनी बचत का अंदाजा लगा पाएं।
सबसे पहले बात करते हैं रेनॉल्ट क्विड की। यह कंपनी की एंट्री-लेवल कार है जो हैचबैक सेगमेंट में आती है। हालांकि, इसका डिजाइन एसयूवी से काफी प्रेरित है। इसलिए यह देखने में काफी अच्छी लगती है। यह अपने अच्छे ग्राउंड क्लियरेंस और शानदार लुक के लिए फेमस है। क्विड की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4,29,900 रुपये है। दिवाली डिस्काउंट के तहत कंपनी इस पर कुल 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 35,000 रुपये तक का सीधा डिस्काउंट, 35,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। साथ ही रेफरल ग्राहकों के लिए अतिरिक्त ऑफर भी हैं।
रेनॉल्ट ट्राइबर एक 7-सीटर कार है, जो एमपीवी सेगमेंट में आती है। कम कीमत में बड़ी कार खरीदने वाले ग्राहक इसे खरीदना पसंद करते हैं। दिवाली पर कंपनी इस गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल और पुराने मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। ट्राइबर के पुराना मॉडल (Pre-facelift) पर ग्राहक सबसे ज्यादा बचत कर सकते हैं। इस पर कंपनी 30,000 रुपये तक की नकद छूट, 30,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस या 35,000 रुपये तक स्क्रैपेज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। साथ ही रेफलर फायदे भी मिल रहे हैं।
वहीं, ट्राइबर के नए मॉडल (Facelift) पर 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस या 35,000 रुपये तक स्क्रैपेज बोनस और 10,000 रुपये तक कॉर्पोरेट छूट के साथ लॉयल्टी औ रेफरल फायदे भी मिल रहे हैं।
रेनॉल्ट की सब-4 मीटर एसयूवी कार काइगर पर इस फेस्टिवल सीजन में सबसे ज्यादा बचत का मौका है। काइगर के फेसलिफ्ट मॉडल पर ग्राहकों को 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस या 35,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस, 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को लॉयल्टी और रेफरल बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।