कपड़े के वेस्ट के गोदाम में लाखों का माल राख, 11 फायर टेंडर बुझाने में जुटे

parmod kumar

0
128

बताया जा रहा है कि अल सुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच लगी थी। वेस्ट कारोबारी विनोद गर्ग को इसकी सूचना गोदाम मालिक ने सुबह करीब 4:00 बजे दी। अब तक दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है लेकिन आज पर काबू नहीं पाया जा सका है।

फिलहाल भी आग इतनी भीषण है कि उसने आसपास के घरों की दीवारों को भी तपा दिया है। गोदाम की कंक्रीट की छत भी गिरने वाली है। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी, उसे समय गोदाम के अंदर कोई नहीं था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।