Action में Gopal Kanda| थेहड़ के लोगों को कब मिलेंगे Ghar| Flaits में जीना मुश्किल| CM Khattar चुप

Parmod Kumar

0
338

हरियाणा विधानसभा के सत्र के दौरान आज सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने सवाल किया, कहा कि थेहड़ से विस्थापित लोगों को अपना घर कब मिलेगा, उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैट्स में शिफ्ट किया गया था, उनका वहां जीना मुश्किल है, उनको बिजली पानी नहीं मिलता, जीना मुहाल होने के कारण लोग परेशान हैं, इस सवाल पर मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जल्द दो गांव की पंचायती जमीन को खरीदकर उनको प्लाट दिए जायेंगे, उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनको घर दिया जायेगा, ये काम बहुत जल्द कैबिनेट की मीटिंग में होगा, गोपाल कांडा ने कहा कि क्या अभ भी थेहड़ पर बसे लोगों की उजाड़ा जायेगा या उनके लिए भी मकान की व्यस्था की जाएगी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी चुपचाप सूना पूरा मामला, देखिये ये वीडियो