मोहित शर्मा की रडार पर गोपाल कांडा| पंडित जी का कसूता जलवा| Mohit Sharma| Congress| MLA| Sirsa|

parmod kumar

0
106

सिरसा विधानसभा में आज कांग्रेस के युवा नेता मोहित शर्मा ने शहर में धमाकेदार इंट्री मारी है, वार्ड नंबर एक में जबरदस्त प्रोग्राम कर अपनी दावेदारी ठोकी है, पंडित जी की रडार पर विधायक गोपाल कांडा रहे, कहा कि वो गोवा में रहते हैं, पैसे बांटकर ईमान खरीदते हैं, सिरसा में नशा है, इसके साथ कई बड़ी दिक्क़तो से शहर झूझ रहा है, कोई समाधान नहीं, कोई आमजन की बात सुनने वाला नहीं है, युवा नेता ने कैमरे के सामने बड़ी चेतावनी दे डाली है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|