सिरसा जिले के रानियां थाना के एएसआई सुशील कुमार जांगड़ा के जिन्दा होने की पुष्टि हो गयी है, उसका वीडियो कॉल उनके परिवार के लोगों के पास आया है, कहा है कि मैं ठीक हूँ, उसके बाद उसने अपना नंबर बंद कर लिया, फ़िलहाल परिवार ने राहत की सांस ली है, रानियां के थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उसका वीडियो कॉल परिवार के पास आया है, ऐसे में अब उसकी तलाश बंद हो गयी है, उसने ऐसा क्यों किया, इसकी जांच उसके आने के बाद होगी, बता दें कि पुलिस ने उसकी पत्नी के बयान पर उसको ब्लैकमेल करने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज किया था, ये सब सुसाइड नोट के आधार पर किया गया था, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
ASI सुशील जांगड़ा का वीडियो कॉल आया| जिन्दा होने की पुष्टि| परिवार ने सुख की सांस ली| Rania| Police|
lalita soni