होम Haryana News सरकार ने बिना भेदभाव करवाये विकास कार्य

सरकार ने बिना भेदभाव करवाये विकास कार्य

lalita soni

0
61

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को साहुआना प्रथम, धोतड़, सुलतानपुरिया, खारियां, घोड़ांवाली, गिंदड़ा, थेड़ मोहर सिंह समेत कई क्षेत्रों का दौरा किया और कई विकास कार्य शुरू करवाये। गांव ढाणी- 400 में 50 लाख रुपये लागत से तैयार होने वाली दो आईपीबी गलियों व गांव खारियां के मेहता मौहल्ला में 48 लाख रुपये लागत की दो गलियों की आधारशिला रखी। बिजली मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास के कार्य करवाये हैं। सभी क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास के अंतर्गत समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग्यता एवं मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता लोगों का जीवन सरल बनाना है। इसी उद्देश्य से परिवार पहचान पत्र योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है।