एलपीजी कनेक्शन पर सब्सिडी के नियम बदल रही सरकार, जानिए क्या प्रभाव पड़ेगा।

Parmod Kumar

0
239

उज्जवला स्कीम के तहत फ्री गैस कनेक्शन लेने वालों के लिए बड़ा ऐलान होने वाला है। सरकार सब्सिडी स्ट्रक्चर में बदलाव करना का विचार रही है। मनी कंट्रोल की एक खबर के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय दो नए स्ट्रक्चर पर कार्य कर रहा है। इसे जल्द जारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने इस साल के बजट में एक करोड़ नए कनेक्शन देने की घोषणा की थी। अब सरकार की एडवांस पेमेंट मॉडल में बदलाव की योजना है। मनी कंट्रोल के अनुसार 1600 का एडवांस पेमेंट कंपनी एकमुश्त वसूलेगी। फिलहाल OMCs रकम ईएमआई के रूप में वसूलती है। बता दें इस योजना में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर और स्टोव दिया जाता है। इसकी लागत 3200 रुपए होती है। इसपर 1600 रुपए सब्सिडी कस्टमरों को मिलती है। वहीं बाकी रकम OMCs एडवांस के रूप में देती है। गौरतलब है कि उज्जवला योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना आसान है। इस स्कीम में गैस कनेक्शन के लिए बीपीएल परिवार की महिला आवेदन कर सकती है। इस योजना की जानकारी वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाकर से सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद फॉर्म भरकर नजदीकी एलपीजी वितरक के पास जमा करना होता है। साथ ही फॉर्म में नाम, पता, जनधन बैंक खाता और परिवार के सदस्यों का आधार नंबर बताना होता है। पूरी प्रोसेस करने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनी लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्शन देती है। इसमें उपभोक्ता को ईएमआई का ऑप्शन भी मिलता है।