द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर किसानों व आमजन ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। किसान नेताओं ने जहां बजट को निराशाजनक बताया। किसानों ने कहा कि बजट में MSP का कोई प्रावधान नहीं है।
भाकियू लोकशक्ति प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला ने बजट को किसानों के लिए गुड़गुड़ी बताया और कहा कि बजट में किसानों के लिए कुछ खास नहीं किया। MSP गारंटी कानून का प्रावधान करने के अलावा किसानों को जमीन से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए प्रावधान करना चाहिए था। वहीं किसान रणबीर घिकाड़ा ने कहा कि बजट में किसानों को सम्मान निधि में बढोतरी नहीं की और ना की SYL को लेकर कोई प्रावधान किया गया।
वहीं बजट में खाद, सब्सिडी व खेती के लिए विशेष योजनाओं की आशंका थी जो नहीं मिला। वहीं नागरिक मीर सिंह ने कहा कि बजट में आमजन के लिए कुछ राहत जरूर है, लेकिन महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नहीं किया।
 
  
 



















































