तारबंदी के लिए सरकार दे रही है 48 हज़ार रुपए, जानें कैसे मिलेंगे पैसे

Parmod Kumar

0
596

खेती में किसानो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इन्ही में से एक बड़ी समस्या है खेतों में खड़ी फसल पर आवारा जानवरों का हमला। नई तकनीकों के बाद अब खेती में पशुओं का रोल खत्म हो चुका है। जिसके कारण झुंड के झुंड में घूमते गाय-बैल, सूकर और नील गाय. खुले घूमते हैं और किसानों की फसलों को बर्बाद करते हैं।बहुत से किसान इसका हल करने के लिए खेत के चारों तरफ तारबंदी करवाते हैं लेकिन बीघों में फैले खेत की तारबंदी कराना हर किसान के बस की बात नहीं होती है। क्योकि इस्पे काफी ज्यादा खर्चा आता है। लेकिन अब सरकार किसानों से इस समस्या से निजात दिलाने किए खेतों में ताड़बंदी कराने के लिए सब्सिडी योजना लेकर आई है। राजस्थान सरकार खेतों में 400 मीटर तक तारबंदी करवाने के लिए 40 हजार रुपये सब्सिडी दे रही है। इसी तरह लघू और सीमांत किसानों को कुल 48 हजार रुपये की सब्सिडी देती है। इस योजना का फायदा लेने के लिए किसानों के पास कम से कम 1.5 हैक्टेयर खेती योग्य ज़मीन होनी जरूरी है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों के पास 6 माह से पूर्व की नवीनतम जमाबंदी, जिन खेतो में तारबंदी करवानी है उनका नक्शा, जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, एक रंगीन फ़ोटो होना जरूरी है। इस योजना के लिए किसान किसान राज किसान साथी पोर्टल पर विजिट कर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।इस योजना के लिए लाभार्थी किसानों का चयन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। किसानों के आवेदन करने के लिए योजना से सम्बंधित सहायक कृषि अधिकारी या कृषि पर्यवेक्षक द्वारा मौके पर कार्य का जाकर प्री – वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद ही किसान को तारबंदी करवाने के लिए उनके खाते में सब्सिडी भेज दी जाएगी।