मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि किसी भी प्रदेश व देश की उन्नति तभी संभव होगी, जब वहां का अन्नदाता खुशहाल व समृद्ध बनेगा। इसी सोच के साथ किसानों के कल्याणार्थ राज्य सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से प्रदेश के किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। राज्य सरकार किसानों को उत्तम बीजों के वितरण से लेकर उनकी फसल खरीद हेतु बाजार तक पहुंच की व्यवस्था भी कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को उचित दर पर गुणवत्ता प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। नई जारी प्रमाणित किस्मों को अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजों की खरीद पर बीज वितरण अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अक्तूबर-2019 से 31 मार्च, 2020 कुल 45 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2020-21 के दौरान कुल 55 करोड़ रुपये आरकेवीवाई स्कीम व स्टेट प्लान स्कीम के तहत वितरित किए हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में लगभग 6 लाख क्विंटल बीज विभिन्न सरकारी एजेंसियों के माध्यम से किसानों को वितरित किए हैं। इसके लिए लगभग 67.70 करोड़ रुपये विभिन्न सरकारी एजेंसियों को विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया। 2022-23 के लिए 58 करोड़ रुपये की राशि आरकेवीवाई स्कीम व स्टेट प्लान स्कीम के तहत तथा वर्ष 2023-24 के लिए 42.25 करोड़ रुपये स्टेट प्लान स्कीम के तहत पिछले वर्ष के रबी 2022-23 सीजन की फसलों के बीज पर अनुदान जारी करने हेतू वितरित किए गए। कृषि में उन्नत तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को जागरूक कर रही है।


















































