सरकार ने लॉन्च किया ‘Mera Ration’ मोबाइल ऐप, घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं

Parmod Kumar

0
531

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में ‘मेरा राशन’ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया। इस ऐप के जरिए अब दूसरे राज्य के राशन कार्डधारकों को भी राशन मिलने में कोई असुविधा नहीं होगी। यह ऐप राशन कार्ड धारकों, विशेष रूप से दूसरे राज्य के राशन कार्डधारकों, अपने प्रवास क्षेत्र में नजदीक की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की पहचान करने, अपनी अर्हता या कोटे के ब्यौरे की जांच करने और हाल के लेनदेन की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा। नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा डेवलप एंड्रॉयड बेस्ड मोबाइल ऐप वर्तमान में हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। धीरे-धीरे, इसे 14 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा वन नेशन वन राशन कार्ड की भी पेशकश कर रही है।

  • इस ऐप पर राशन कार्ड होल्डर्स खुद चेक कर सकेंगे कि उनको कितना अनाज मिलेगा।
  • ‘मेरा राशन’ ऐप के आने से राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी।
  • इस ऐप का फायदा खासतौर पर प्रवासी लोग कर सकेंगे।
  • वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड धारक देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का अनाज ले सकेंगे।
  • लाभार्थियों को पता चलेगा कि उनके आसपास राशन की कितनी दुकानें हैं और कौन सी दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है।
  • इस ऐप के जरिए लाभार्थी अपने सुझाव भी दे सकते हैं।
  • ‘मेरा राशन’ ऐप को यूज करने के लिए आपको यह ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद एक लॉग इन प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
  • लॉग इन के लिए लाभार्थी को आधार या राशन कार्ड नंबर चाहिए होगा।
  • इस नंबर को डालकर ही आप लॉग इन कर पाएंगे और इस ऐप पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।