सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को लिए पेट्रोल और डीज़ल के नए रेट जारी किये, जानिए आज आपके शहर में क्‍या है नया रेट।

Parmod Kumar

0
1081

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बदलाव का सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है. यही कारण है कि हर कोई सीधे इन ईंधन की कीमत पर कड़ी नज़र बनाए रखता है. बीते करीब एक महीने से पेट्रोल और डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज शनिवार, 14 अगस्‍त 2021 को भी तेल कंपनियों ने लगातार 28वें दिन भी पेट्रोल और डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. अंतिम बार 17 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ था. इस दिन डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

करीब एक महीने तक कीमतें स्थिर रहने के बाद भी यह रिकॉर्ड स्‍तर पर बना हुआ है. इसके पहले जुलाई महीने में पेट्रोल की कीमत में 9 बार और डीज़ल की कीमत में 5 बार बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि, डीज़ल एक दिन सस्‍ता भी हुआ था. जून महीने में पेट्रोल-डीज़ल के भाव में 16 बार इजाफा किया गया था. इस दौरान राजधानी द‍िल्‍ली में पेट्रोल का दाम 11.44 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का दाम 09.14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा है.

शनिवार के लिए पेट्रोल-डीज़ल का भाव

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्‍ली में आज पेट्रोल का भाव 101.84 रुपये और डीज़ल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर पर है. जबकि, मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 107.83 रुपये और डीज़ल का भाव 97.45 रुपये प्रति लीटर पर है. इसी प्रकार कोलकाता में आज पेट्रोल 102.08 रुपये और डीज़ल 93.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्‍नई में आज पेट्रोल का भाव 102.49 रुपये और डीज़ल का भाव 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली101.8489.87
मुंबई107.8397.45
कोलकाता102.0893.02
चेन्‍नई102.4994.39
नोएडा 99.0290.34
बेंगलुरु105.2595.26
हैदराबाद105.8397.96
पटना104.2595.51
जयपुर108.7199.02
लखनऊ98.9290.26
हरियाणा100.4490.62
चंडीगढ़97.9389.50

कितने राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 के पार है पेट्रोल

4 मई से लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद 19 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है. ये राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेश राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, कर्नाटक, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, ओड़‍िशा, तमिलनाडु, बिहार, केरल, पंजाब, सिक्किम, पुड्डुचेरी, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा है.

क्‍यों सभी शहर में अलग-अलग है पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें

भारत इकलौता ऐसा देश है, जहां ईंधन पर सबसे ज्‍यादा टैक्‍स वसूला जाता है. विभिन्‍न शहरों के लिए कीमतों में यह अंतर वहां के राज्‍य द्वारा लगाया गया लोकल टैक्‍स और ढुलाई की वजह से भी अलग-अलग होता है. इसके अलावा केंद्र सरकार भी ईंधन पर एक्‍साइज ड्यूटी वसूलती है.