सरकारी तेल कंपनियां ने बुधवार के लिए पेट्रोल और डीज़ल का भाव जारी किया, जानिए आज क्‍या है आपके शहर में ताजा रेट।

Parmod Kumar

0
283

पेट्रेाल-डीज़ल की कीमतों में मामूली बदलाव से भी आम आदमी के जीवन पर असर पड़ता है. यही कारण है कि हर किसी की नजर ईंधन की कीमतों पर भी होती है. अब सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार, 04 अगस्‍त 2021) के लिए पेट्रोल और डीज़ल का भाव जारी कर दिया है. आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज लगातार 18वां दिन है, जब पेट्रोल और डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव में नरमी देखने को मिल रही है, यही कारण है कि घरेलू बाजार में ईंधन के भाव स्थिर हैं.

हालांकि, पेट्रोल और डीज़ल का भाव अभी भी नये रिकॉर्ड स्‍तर पर है. जानकारों का मानना है कि अगस्‍त महीने में भी पेट्रोल और डीज़ल सस्‍ता होने की उम्‍मीद नहीं है. आज यानी 04 अगस्‍त 2021 की बात करें तो राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल का भाव 101.84 रुपये और डीज़ल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर पर है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 97.45 पर है. इसी प्रकार कोलकाता और चेन्‍नई में भी पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 102.08 और 102.49 रुपये प्रति लीटर पर है. इन दोनों शहरों में आज भी डीज़ल का भाव क्रमश: 93.02 और 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली101.8489.87
मुंबई107.8397.45
कोलकाता102.0893.02
चेन्‍नई102.4994.39
नोएडा 99.0290.34
बेंगलुरु105.2595.26
हैदराबाद105.8397.96
पटना104.2595.51
जयपुर108.7199.02
लखनऊ98.9290.26
गुरुग्राम98.9289.96
चंडीगढ़97.9389.50

फिलहाल नहीं मिलने वाली है राहत

लेकिन, आम आदमी पर बढ़ते बोझ के बीच भी सरकार ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि निकट भविष्‍य में ईंधन पर लगने वाले एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती नहीं करेगी. ध्‍यान रहे कि भारत ईंधन पर सबसे ज्‍यादा टैक्‍स वसूलने वाला देश है. केवल केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्‍य सरकारों ने भी संकेत दिया है कि वे पेट्रोल-डीज़ल पर वसूले जाने वाले वैट पर को कम नहीं करेगी.

ऐसी स्थि‍ति में कीमतों में कटौती को लेकर आम आदमी की उम्‍मीद तेल कंपनियों से बंधी है. तेल कंपनियां ईंधन में कटौती और बढ़ोतरी के लिए अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दाम पर निर्भर रहती हैं. उन्‍हें डॉलर के मुकाबले रुपये का भी ख्‍याल रखना होता है.