सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीज़ल के भाव रिवाइज करती हैं, जानिए आज के नए रेट।

Parmod Kumar

0
287

पेट्रोल-डीजल की घटती-बढ़ती कीमतों का असर हमारी जेब पर पड़ता है. इसलिए इसके रेट में होने वाले बदलाव पर हमारी नजरें टिकी रहती हैं. घरेलू तेल कंपनियों ने मंगलवार, 10 अगस्त के लिए पेट्रोल-डीज़ल का भाव जारी कर दिया है. आज लगातार 23वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में सुस्‍ती के बीच घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है.

1 मई के बाद से अब तक 41 दिन पेट्रोल के भाव में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 51 दिनों तक रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल के भाव में इन 41 दिनों के दौरान 11.44 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. वहीं, डीज़ल के रेट में 09.14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. रेट में इस इजाफा के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.

महानगरों में आज क्या रेट

आज (10 अगस्‍त 2021) की बात करें तो राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 97.45 पर है. कोलकाता और चेन्‍नई में भी पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 102.08 और 102.49 रुपये प्रति लीटर पर है. इन दोनों शहरों में आज भी डीजल का रेट क्रमश: 93.02 और 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली101.8489.87
मुंबई107.8397.45
कोलकाता102.0893.02
चेन्‍नई102.4994.39
नोएडा 99.0290.34
बेंगलुरु105.2595.26
हैदराबाद105.8397.96
पटना104.2595.51
जयपुर108.7199.02
लखनऊ98.9290.26
हरियाणा100.4490.62
चंडीगढ़97.9389.50