होम Haryana News मूंग की सरकारी खरीद आज से, चार दिन से किसान परेशान; खरीद...

मूंग की सरकारी खरीद आज से, चार दिन से किसान परेशान; खरीद का समय बढ़ाने की मांग

lalita soni

0
48

हिसार के किसानों के लिए राहत की बात है कि ई-खरीद पोर्टल शुरू हो गया है। अब मूंग की सरकारी खरीद शुरू हो पाएगी। हैफेड ने भी किसानों को पोर्टल चलने और खरीद शुरू होने का मैसेज दे दिया है। अनाज मंडी में पिछले चार दिनों से मूंग की सरकारी खरीद बंद थी। सरकार की ओर से मूंग का सरकारी भाव 8558 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

मूंग की सरकारी खरीद आज से, चार दिन से किसान परेशान; खरीद का समय बढ़ाने की मांग
  1. मूंग की सरकारी खरीद आज से
  2. मूंग का सरकारी भाव 8558 रुपये प्रति क्विंटल तय
  3. खरीद का समय बढ़ाने की मांग-किसान

 किसानों के लिए राहत वाली खबर है कि ई-खरीद पोर्टल शुरू हो गया है। अब मूंग की सरकारी खरीद शुरू हो सकेगी।

एजेंसी के अनुसार शनिवार से मूंग की सरकारी खरीद शुरू होगी। शुक्रवार दोपहर बाद पोर्टल चलना शुरू हुआ। अब गेट पास भी बन सकेंगे, जिससे मूंग की सरकारी खरीद की जा सकेगी।

हैफेड ने भी किसानों को पोर्टल चलने और खरीद शुरू होने का मैसेज दे दिया है। अनाज मंडी में पिछले चार दिनों से मूंग की सरकारी खरीद बंद थी। इस वजह से मंडी में ही मूंग की ढेरियां रखी है।

खरीद न होने से रोज किसान मंडी में चक्कर काट रहे थे, क्योंकि पोर्टल न चलने से गेट पास नहीं बन रहे थे। गेट पास के बिना मूंग की सरकारी खरीद बंद रही।

मूंग का सरकारी भाव 8558 रुपये प्रति क्विंटल तय

सरकार की ओर से मूंग का सरकारी भाव 8558 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। नैफेड मूंग की सरकारी खरीद हैफेड के जरिए करेगी। इसके लिए हैफेड की पूरी तैयारी है।

पिछले साल के मुकाबले मूंग के सरकारी भाव में बढ़ोतरी है। इन दिनों प्राइवेट में मूंग सात हजार से 8200 रुपये में खरीदा जा रहा है।

खरीद का समय बढ़ाने की मांग

इसलिए किसानों की मूंग की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग थी, ताकि एमएसपी का लाभ मिल सकें। वहीं किसानों की मूंग की सरकारी खरीद का समय बढ़ाने की मांग है। इस बारे में किसान वीरवार को एडीसी से भी मिले थे और खरीद का समय बढ़ाने की मांग की थी।

मौसम खराब का आवक पर रहा असर

मंडी आढ़तियों व हैफेड के पास किसानों का खरीद पता करने को बार-बार फोन आ रहा था। उनको भी अवगत कराया। अब तक जो किसान मंडी में आए हैं, उनको भी फोन से सूचना दी।

शुक्रवार को मौसम खराब रहा। कहीं हल्की वर्षा भी हुई। इस कारण मंडी में मूंग की आवक नहीं हुई। शनिवार से आवक बढ़ने के आसार है।