गेहूं के एमएसपी पर 500 रुपये बोनस दे सरकार

Parmod Kumar

0
248

कुश्ती, शूटिंग व तीरंदाजी को कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर करना गलत है। इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। महंगाई ने किसानों की हालत खराब कर दी है। इसके चलते किसानों की फसल लागत बढ़ गई है। इसलिए किसानों को गेहूं की फसल के लिए एमएसपी पर 500 रुपये बोनस दिया जाए। सरकार सिर्फ एमएसपी को न देखें। किसान की लागत व प्राकृतिक प्रकोप को भी देखे। यह कहना है पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। वे वीरवार को डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रूस व यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं के दाम काफी बढ़े हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमत करीब 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुकी है। इसका फायदा देश व प्रदेश के किसानों को भी मिलना चाहिए। किसानों को स्वामीनाथन आयोग के सी 2 फार्मूले के तहत एमएसपी मिलना चाहिए। क्योंकि रूस व यूक्रेन के युद्ध से उत्पन्न स्थिति हमेशा नहीं रहेगी। इसलिए किसान हित में सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी में हरियाणा का सदस्य नहीं होने की वजह से प्रदेश को उसका हक नहीं मिल पा रहा है। बार-बार मांग के बावजूद सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। बिजली संकट पर उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कभी बिजली संकट पैदा नहीं हुआ। क्योंकि, प्रदेश में चार नए पावर प्लांट व एक न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाया गया था। हरियाणा की उत्पादन क्षमता इतनी है कि वह अन्य राज्यों को भी बिजली दे सकता है। सरकार क्षमता के मुताबिक पावर प्लांट से उत्पादन नहीं कर रही है। इस वजह से प्रदेश को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ रही है।