नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट में आवश्यक संशोधन किया जाए ताकि गांव व समगोत्र में शादी न करने की सदियों से चली आ रही परंपरा का उचित निर्वाह हो सके। संजय देशवाल ने कहा कि समाज में नई कुरीतियां दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हमारे बुजुर्गों ने परिवार का जो ढ़ाचा विकसित किया था, उसे ये कुरीतियां नष्ट कर रही है।
खाप नेताओं ने सरकार से अनुरोध किया कि सहमति संबंध का कानून रद्द किया जाए। प्रेम विवाह में माता-पिता की सहमति को कानूनी रूप से जरूरी किया जाए। विवाह के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष की जाए।
इस मौके पर नांदल खाप प्रधान ओमप्रकाश नांदल, देशवाल खाप कार्यकारी प्रधान संजय देशवाल, अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा सचिव रणबीर, राष्ट्रीय महासचिव गठवाला खाप अशोक मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष खत्री खाप सुरेंद्र खत्री, हुड्डा खाप प्रवक्ता जगवंत हुड्डा, बलबीर सिंह चहल खाप, सुरेश बहलपुर प्रधान नौ गाम खाप व रामराय, दिलबाग सिंह बाजवान प्रधान सैन समाज हरियाणा, दयानंद देशवाल प्रधान जाटसभा नागलोई, ओमप्रकाश कडेला प्रधान कडेला खाप, राजवीर सहरावत महासचिव जाटसभा नागलोई, प्रधान रामनिवास लोहान सातरोल खाप, सोमदत्त शर्मा, प्रमिंदर सिंह संधु, राजेन्द्र प्रधान 360 सोनीपत जटवाड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।