शुक्रवार को विधायक रणधीर गोलन ने पूंडरी अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद कार्य का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने मंडी में धान लेकर आए किसानों व व्यापारियों से बात की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। गोलन ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की धान का एक एक दाना खरीदा जाएगा।
गोलन ने कहा कि पूरे प्रदेश की मंडियों में धान खरीद का कार्य पूरी पारदर्शिता से किया जा रहा है। सरकार द्वारा धान खरीद का पैसा सीधा किसानों के खातों में भिजवाया जा रहा है जिससे किसान खुश है। विधायक गोलन ने कहा कि किसान कड़ी मेहनत व जान जोखिम में डालकर फसल उगाता हैए इसलिए अधिकारी इमानदारी से धान खरीद का कार्य करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ सबका विकास नीति पर एक समान विकास कार्य करवा रहे है। किसानों को लाभ प्रदान करने तथा उनकी आय में बढ़ोत्तरी के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। ग्रामीण आंचल में बिजली, पानी, सामुदायिक भवन, गलियां, सड़कों की सुविधाएं शहरों की तर्ज पर मुहैया करवाई गई है।