होम Haryana News सीवरेज में कार्य करते मौत होने पर सरकार देगी 30 लाख

सीवरेज में कार्य करते मौत होने पर सरकार देगी 30 लाख

lalita soni

0
35

हरियाणा के सहकारिता व जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ़ बनवारी लाल ने लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग एवं सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की यूनियनों के साथ बैठक में उनकी कई मांगें स्वीकार की हैं। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) की तर्ज पर सेलरी देने और अकस्मात मृत्यु हो जाने पर पांच लाख रुपये देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।

इसके अलावा न्यायालय के निर्देशानुसार सीवरेज में कार्य करते समय किसी कर्मचारी की आकस्मिक दुर्घटना हो जाने पर दी जाने वाली राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों की मांग पर राज्य में हर साल खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने और विजेताओं को सम्मानित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बोर्ड एवं निगमों की तर्ज पर सरकारी विभागों में भी खेल टीमें होने की बात पर मंत्री ने सहमति जताई और कहा कि इससे खेलों को बढ़ावा मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि ग्रुप-डी में 10 प्रतिशत तथा ग्रुप सी में कर्मचारियों को पांच प्रतिशत पदोन्नति का लाभ देने के लिए रोस्टर बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। कर्मचारियों का अनुभव अपलोड करने तथा पदनाम बदलने के लिए कर्मचारियों से सहमति लेने के बारे में आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ़ बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की किसान हितैषी सोच है। इसलिए इस साल किसानों के लिए 14 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि नवंबर के प्रथम पखवाड़े में सभी सहकारी चीनी मिलों में कार्य आरंभ हो जाएगा। इस वर्ष 424 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य रखा गया है।

सफाई कर्मी, चौकीदार मिले सीएम से

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मंगलवार को हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ व ग्रामीण चौकीदार संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर मासिक मानदेय बढ़ाने पर धन्यवाद किया। पिछले दिनों सरकार ने हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मियों का 14 हजार रुपये से 15 हजार रुपये मासिक मानदेय किया था। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा दिया था। इसी तरह ग्रामीण चौकीदारों को भी उपहार मिला था। इसमें चौकीदारों को 11000 रुपए मानदेय व 4000 हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साइकिल मिलेगी। चौकीदारों को 1000 रुपए लाठी एवं बैटरी के लिए सालाना मिलेंगे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि सब लोग आगे बढ़ें, किसी के साथ भेदभाव न हो, समान भाव से हम गरीब व अंत्योदय परिवारों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति के उत्थान में लगे हुए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी़ उमाशंकर व अन्य मौजूद रहे।