किसानों की गेहूं की फसल कई दिन से अनाज मंडी में आ रही है, ऐसे में मंडी प्रधान सत्यवान पेगा ने बताया कि यहां पर जो ठेकेदार है। गाड़ियों का ठेका जिसके पास है, उसका नाम जोरा सिंह है और वह गाड़ियों की संख्या प्रशासन को 60 से बताता है लेकिन उसकी गाड़ियां केवल 30-35 चल रही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की गाड़ियों की वजह से उठान में देरी हो रही है, जिससे किसानों और आढ़तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उठान ऐसे ही होता रहा तो कम से कम एक से डेढ़ महीना लगेगा। जब तक उठान नहीं होगा, तब तक किसानों के खाते में पैसे नहीं आएंगे। ऐसे में किसान परेशान हो रहे है। बार-बार प्रशासन से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन प्रशासन के सामने ठेकेदार कहता है कि मेरी सभी गाड़ियां चल रही है।