दादा के सामने पोता मैदान में| BJP की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव| Congress से टक्कर? Ranjit Choutala|

parmod kumar

0
263

हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने आज रानियां हलके के घग्गर बेल्ट के गांव मल्लेवाला, बुढ़ाभाना, किराडकोट, नेजाडेला खुर्द और बुर्जभंगु गांव में लोगों को समस्या सुनी, इसके साथ यहां चल रहे विकास के कार्यों को लेकर भी ग्रामीणों से बातचीत की, दरअसल अब विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है, इसी हलके में इनेलो नेता अर्जुन चौटाला भी गांवों का दौरा का रहे हैं, इस बार दादा के सामने पोता भी चुनाव लड़ेगा, चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि वो बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, मुकाबला कांग्रेस के साथ रहने वाला है, रानियां हलके में 400 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च हुई है, लोगों के काम किये हैं, हलके के लोगों के बीच सबसे ज्यादा रहता हूँ, आधी रात लोगों के फोन उठाता हूँ, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|